पंजाब में कांग्रेसी नेता ने की निशान साहिब की बेअदबी, गरमाया माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:37 AM (IST)

नूरमहल  (शर्मा) : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर नूरमहल में हुए समारोह के दौरान कांग्रेस नेता डॉ. नवजोत सिंह दहिया द्वारा चप्पल पहनकर निशान साहिब के पास खड़े होकर रस्म अदा की गई, जिससे पूरे वाल्मीकि समाज में आक्रोश की लहर देखी जा रही है। कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशन ट्रस्ट, जालंधर के प्रधान साबी धारीवाल ने एस.एस.पी. जालंधर को लिखी एक शिकायत में मांग की है कि उक्त कांग्रेसी नेता की इस हरकत से पूरे समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिकायतकर्ता ने मांग की है कि डॉ. नवजोत सिंह दहिया के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और बेअदबी करने के आरोपों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इस मामले की जांच कर तुरंत एफ.आई.आर. दर्ज कर दोषी के खिलाफ कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की धार्मिक बेअदबी दोबारा न हों।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News