Cancer से जूझ रही पत्नी को लेकर Navjot Sidhu ने किया Post, इन अटकलों पर लगाई Break

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग दिया है। नवजोत कौर के लोकसभा चुनाव लड़ने की चल रही अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर एक पोस्ट शेयर किया है।

 

सिद्धू ने लिखा, आज यमुनानगर में डॉ. रुपिंदर से मुलाकात हुई। पत्नी का अभी भी कैंसर का इलाज चल रहा है, जो कि कुछ महीनों तक चलेगा। ऐसे हालातों में सिर्फ उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा। उस बारे में किसी भी तरह की अटकलें बंद होनी चाहिए।

navjot sidhu wrote an emotional post

गौरतलब है कि लंबे समय से डॉ. नवजोत कौर के चुनाव मैदान में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे। इसी बीच एक धार्मिक समारोह के दौरान डॉ. नवजोत कौर ने कहा था कि अगर उन्हें लोगों का विश्वास और प्यार मिला तो वह जरूर चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब नवजोत सिंह सिद्धू ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया हैय़ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News