निमिशा मेहता ने दिलाया भरोसा, 12 लाख की लागत से गांव रनियाला के चोअ की होगी सफाई

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 08:30 PM (IST)

गढ़शंकरः गांव रनियाला से जाने वाले चोअ (बरसाती नाला) की सफाई 12 लाख की लागत से पंजाब सरकार के ड्रेनेज विभाग द्वारा करवाई जा रही है। इस बात का खुलासा पंजाब कांग्रेस की नेता निमिशा मेहता ने गांव रनियाला में लोगों की मीटिंग को संबोधित करते हुए किया। पिछले साल रनियाला वासियों ने निमिशा मेहता से यह चोअ साफ करवाने की मांग रखी थी लेकिन पिछले साल पंजाब के कई हिस्सों में बाढ़ आ जाने से ड्रेनेज विभाग इसको साफ नहीं करवा सका। इस साल कांग्रेस नेता निमिशा मेहता ने चोअ की सफाई को यकीनी बनाने के लिए आप सिंचाई और जलस्रोत मंत्री सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया से हलका गढ़शंकर की यह मांग रखी।  

PunjabKesari

इस मांग को देखते हुए जल स्त्रोत और सिंचाई विभाग द्वारा चोअ की सफाई के लिए 12 लाख रुपए जारी करवाए गए हैं। निमिशा मेहता ने कहा कि 6 हजार फुट लंबे इस चोअ की सफाई के साथ-साथ रनियाले के आसपास चोअ के पास पड़ते गांवों की भी बरसातों में पानी चढ़ने के कारण आने वाली समस्या हल हो जाएगी। इस मौके उनके साथ ड्रेनेज विभाग के एस.डी.ओ. हरजिंदर सिंह और जे.ई. नरिंदर विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर इस चोअ की सफाई का काम ठेकेदार द्वारा शुरु कर दिया जाएगा। गांव रनिआला की पंचायत और गांव वासियों ने निमिशा मेहता का चोअ साफ करवाने का मसला हल करवाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि निमिशा मेहता कभी झूठा वादा नहीं करते और जो वादा करते हैं वह पूरा जरुर करते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News