कांग्रेसी नेता को जान का खतरा, घर के बाहर बढ़ाई गई सिक्योरिटी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 06:53 PM (IST)

 लुधियाना (राज): कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड को फिर से जान का खतरा है। केन्द्र सरकार को इनपुट मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केन्द्र सरकार की तरफ से मंड को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। मंगलवार को दिल्ली से आए अधिकारियों ने लुधियाना अधिकारियों के साथ मीटिंग कर मंड को सुरक्षा दी और उसके घर के बाहर जवान तैनात कर दिए गए है।

PunjabKesari

दरअसल, केन्द्र सरकार के खुफिया तंत्र को इनपुट मिले थे कि पंजाब में लुधियाना के कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि, मंड लगातार खालिस्तानियों और कट्टरपंथियों के खिलाफ बयानबाजी करते रहे है। पहले भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से लगातार उन्हे धमकी मिल रही थी। इसलिए लुधियाना पुलिस द्वारा भी मंड को सुरक्षा दी गई थी। अब फिर से खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले है कि मंड को मारने की प्लानिंग की जा रही है। यह पता चलने के बाद तुरंत बाद गृह मंत्रालय की तरफ से मंड की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है। मंड के घर की तरफ आने वाली गली पर बैरिकेट लगाकर बंद कर दी गई है। किसी को भी जांच के बिना अंदर आने जाने से मनाही है। घर के बाहर जवान तैनात किए गए है।

PunjabKesari

उधर, गुरसिमरन सिंह मंड की तरफ से पहले बार-बार सुरक्षा वापिस करने की मांग की गई थी। उनका कहना था कि पुलिस उन्हे घर से बाहर तक नहीं जाने देती। उनका सारा कारोबार खत्म हो गया है। यहा तक के वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस अपने गनमैन छोडऩे तक गए थे। इसके अलावा उन्होने अपनी सिक्योरिटी में तैनात कई पंजाब पुलिस के मुलाजिमों पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News