गरमाई राजनीति : जालंधर में कांग्रेसी विधायक के पोस्टर लगाने वालों पर हमला, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 06:32 PM (IST)

जालंधर (शौरी) : विधानसभा चुनाव में राजनीतिक रंजिश के चलते बुधवार रात को कांग्रेसी प्रत्याशी विधायक सुशील कुमार रिंकू के पोस्टर लगवाने वाले युवकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक पोस्टर लगाने वाला युवक राहलु निवासी गोपाल नगर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया है। इसे चुनावी रंजिश के तौर पर देखा जा है। कांग्रेसी प्रत्याशी के पोस्टर लगाने वालों पर हमले के बाद वैस्ट हलके की राजनीति गरमा गई है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हमला किन लोगों ने और किसके कहने पर किया है।

विधायक रिंकू के समर्थकों का आरोप है कि विरोधी विधायक रिंकू की लोकप्रियता और बढ़त को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इस तरह के हथकंडों को अपना कर विधायक व उनके समर्थकों को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इसका जवाब चुनाव में खुद हलके की जनता देगी। उधर, विधायक रिंकू को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से राहुल पर हमला करने वालों को जल्द से जल्द पहचान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले दोबारा न हों, इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी है।
 सिविल अस्पताल में दाखिल घायल गोपाल नगर के राहुल ने बताया कि वह बुधवार रात को अपने कुछ साथियों के साथ विधायक व कांग्रेसी प्रत्याशी सुशील रिंकू के पोस्टर लगाने का काम कर रहे थे। रात को करीब 9.30 बजे वह कर्फ्यू लगने के चलते बचे हुए पोस्टर लेकर बाबू जगजीवन राम चौक से विधायक सुशील रिंकू के दफ्तर बस्ती दानिशमंदा जा रहे थे। तभी चौक के पास दो बाइक पर सवार दो युवक पूछने लगे कि यह किसके पोस्टर लगा रहे हो। राहुल ने बताया कि उसने जैसे ही विधायक सुशील रिंकू का नाम लिया तो उन लोगों ने तुरंत ही उस पर बैल्टों से हमला कर दिया। उसके बाकी साथी भाग गए जबकि उन दोनों लोगों ने उसे बुरी तरह बैल्ट से पीटने के बाद उसके सिर में ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। उसके गिरने के बाद दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए। राहुल को कुछ लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां विधायक सुशील रिंकू के समर्थक भी पहुंच गए। राहुल का इलाज कराया जा रहा है। 

राहुल का कहना है कि वह उन लोगों को पहचानता नहीं है, लेकिन देखकर पहचान सकता है। एम.एल.आर. कटवा कर पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है। बता दें कि वैस्ट हलके में राजनीतिक माहौल हमेशा ही गर्म रहा है। विधयाक सुशील रिंकू को युवकों पर हुए हमले के बाद अब राजनीतिक तपिश बढ़ सकती है। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। वैस्ट हलके में इस बार का चुनाव बहुत ही अहम होने जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News