कांग्रेसी सांसद ने रेलवे ट्रैक जाम करने पर किसान-मजदूर संगठनों से की ये अपील

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 07:13 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर) : लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर से जाने वाली ट्रेनों को रोके जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए किसान-मजदूर संघर्ष संगठनों को पंजाब और बार्डर बैल्ट के लोगों के हितों को देखते हुए रेलवे ट्रैक तुरंत खाली किए जाने की अपील की है। गुरजीत औजला ने कहा कि सरहदी क्षेत्र के लोग पहले ही गंभीर आर्थिक मंदहाली में से जूझ रहे हैं। व्यापारी, उद्योगपति और मजदूर हर वर्ग को ट्रेनें बंद होने के कारण आर्थिकता की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मांगें मनवाने का यह तरीका जायज नहीं। शांतमयी प्रदर्शन करना लोकतंत्र में हर किसी का हक है परन्तु राज्य की आर्थिकता को नुक्सान पहुंचा कर कुछ किसान जत्थेबंदियां पंजाब हितैषी नहीं बन सकतीं। उन्होंने कहा किसानी का बड़ा मुद्दा तीनों काले कानून वापस हो चुके हैं, अगर राज्य सरकार या केंद्र सरकार के साथ किसी किसान जत्थेबंदी को कुछ मांगों को लेकर कोई विवाद है तो आम लोगों को तंग करना कहां तक जायजा है। 

शहरी लोगों ने अपने कारोबार की परवाह न करते हुए किसानी संघर्ष में अपना पूरा योगदान दिया था। कोरोना की मार के बाद किसानी संघर्ष के लंबे समय कारण सैर-सपाटा और होटल इंडस्ट्री को काफी मार झेलनी पड़ी। रेलवे ट्रैक बंद होने के कारण खाद की समस्या के साथ भी दो-चार होना पड़ रहा है। टैक्सी, आटो रिक्शा, और रिक्शा चालक जो अपने बच्चों के लिए रोजी-रोटी कमाते हैं, रेलवे बंद होने के कारण ये लोग खाली हाथ घर लौटते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News