कांग्रेस के MP रवनीत बिट्टू को हुआ कोरोना, संसद की कार्रवाई में लिया था हिस्सा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 10:38 AM (IST)

लुधियाना: लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। रवनीत बिट्टू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के अनुसार रवनीत बिट्टू को पिछले कुछ दिनों से बुख़ार की शिकायत थी, जिसके बाद उनका कोरोना टैस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद रवनीत बिट्टू ने ख़ुद को आईसोलेट कर लिया है। बता दें कि गत दिवस बिट्टू ने संसद की कार्रवाई में भी हिस्सा लिया था और इस दौरान वह कई सांसदों के संपर्क में आए थे।
पंजाब में'कोरोना'के हालात
पंजाब में कोरोना केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। राज्य में रविवार तक 231734 पॉजिटिव मरीज़ सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें से 6690 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। राज्य के लोगों की कोरोना सैंपलिंग लगातार जारी है और सरकार की तरफ से इसे रोकने के लिए तरह -तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।