पंजाब में हुए उपचुनाव में कांग्रेस का कब्जा

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 10:09 PM (IST)

जालंधर: पंजाब के कई शहरों की नगर निगम, पंचायतों और कौंसिलों के लिए हुए उपचुनाव में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवार विजेता रहे हैं। बठिंडा के वार्ड नंबर 30 का उपचुनाव आज कांग्रेस ने जीत लिया है। कांग्रेस के उम्मीदवार जीतमल ने 2135 वोटों के साथ भाजपा के उम्मीदवार मनीष को हरा कर जीत प्राप्त की। वार्ड नंबर 30 में कुल 7200 वोटें हैं, जिनमें से 3500 के करीब वोटरों ने आज अपनी वोट के हक का इस्तेमाल किया। इस तरह अमृतसर के 2 वार्डों के उपचुनाव कांग्रेस ने जीत लिए हैं। वार्ड नंबर 50 के उपचुनाव गुरदीप पहलवान की पत्नी राजवीर कौर ने 34 वोटों के साथ जीता। गुरदीप पहलवान की हत्या हो जाने कारण यह वार्ड खाली हो गया था। इसी तरह वार्ड नंबर 71 को उपचुनाव कांग्रेसी उम्मीदवार ने जीतलिया।

दोराहा नगर कौंसिल उपचुनाव में प्रदीप कौर विजय
नगर कौंसिल दोराहा के वार्ड नंबर 4 (महिला आरक्षित) के उपचुनाव आज अमन-सुरक्षा के साथ संपन्न हो गए। देर शाम आए नतीजों मुताबिक कांग्रेसी उम्मीदवार प्रदीप कौर को 616 वोट मिले, इसी तरह शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवार राजिता खन्ना को 104 वोटें ही मिले। विजेता उम्मीदवार की खुशी में ढोल बजा कर लड्डू बांटे गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News