प्रताप सिंह बाजवा से हो रही पूछताछ, थाने के बाहर कांग्रेस का जमकर हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बमों को लेकर दिए बयान से विवादों में घिरे प्रताप सिंह बाजवा आज मोहाली के साइबर क्राइम थाने में पेश हुए। इस दौरान उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इसे लेकर कांग्रेसी भड़क गए और वह थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रर्दशन में शामिल राजा वड़िंग और सुखजिंदर रंधावा भी मौजूद है।
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रताप सिंह बाजवा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 32 ग्रेनेड फटने बाकी हैं। उनके इस बयान के बाद सियासत गरमा गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही सी.एम. मान द्वारा बाजवा को बमों का सोर्स बताने के लिए कहा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here