सिद्धू पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़ः कैप्टन अमरेंद्र सिंह तथा नवजोत सिद्धू के बीच शुरू हुए विवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रयास तेज कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी नया राष्ट्रीय प्रधान बनाने की जिद्द पर अड़े हुए हैं। इसके साथ ही चर्चा छिड़ी है कि पूरे देश को 4 हिस्सों में बांटकर 4 उप प्रधान नियुक्त किए जाए।

उत्तरी हिस्से के लिए नवजोत सिद्धू के नाम पर चर्चा चल रही है। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के बाद सिद्धू ही ऐसे नेता रहे हैं,जिन्होंने देश भर में सबसे ज्यादा रैलियां की हैं। इससे पहले भी जब मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,तेलगांना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे,तब नवजोत सिद्धू की सेवाएं सबसे अधिक ली गई थीं। इन राज्यों में डिमांड भी सिद्धू की ही थी।  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से विवाद के बाद मिला नया विभाग अभी तक नवजोत सिद्धू  ने संभाला नहीं,पर कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जल्द ही सिद्धू को नई जिम्मेदारी सौंप सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News