एक परिवार, एक टिकट के फॉर्मूले से चलेगी कांग्रेस, सिद्धू ने पहनाया अमली जामा

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 08:27 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश, राजकमल): पंजाब विधानसभा चुनाव को मुख्य रखते कांग्रेस हाईकमान ने एक परिवार में से एक मैंबर को ही टिकट देने का फैसला किया है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से बीते दिन फतेहगढ़ साहिब में बीते दिन की रैली दौरान हाईकमान के इस फैसले की पुष्टि की गई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने बस्सी पठाणों में हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी. के चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करने मौके पहुंचे थे।

इस मौके बस्सी पठाणों के बस स्टैंड में हुए समागम दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हलका बस्सी पठाना से विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी. समेत जिलो के तीनों ही हलकों में कुलजीत सिंह नागरा और काका रणदीप सिंह नाभा ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बताने योग्य है कि बस्सी पठाना की रिजर्व सीट से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह चुनाव लड़ना चाहते थे परन्तु नवजोत सिद्धू की तरफ से यहां गुरप्रीत सिंह जी.पी. को उम्मीदवार घोषित किया गया है। नवजोत सिद्धू ने ड्रग मामलो में नामजद किए मजीठिया को आड़े हाथों लेकर कहा कि अगर वह सच्चा है तो अब छुप क्यों रहा है। सिद्धू ने कहा कि पिछले समय की सरकारों में जीजा, साले की तरफ से पंजाब को लूटा गया। पंजाब में या तो माफिया रहेगा या फिर सिद्धू रहेगा। पंजाब कांग्रेस का उद्देश्य एक मॉडल सरकार प्रदान करना है जो पंजाब का विकास करवाएगी।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News