‘आप’ सरकार बनते ही पंजाब वक्फ बोर्ड में उठा विवाद, सी.ई.ओ. से अधिकार छीने

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 09:34 AM (IST)

जालंधर (अली): पंजाब वक्फ बोर्ड की मीटिंग में जबरदस्त हंगामे के बीच सी.ई.ओ. लतीफ अहमद थिंद के अधिकार छीन लिए गए और सभी अधिकार वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन जैनब अख्तर को दे दिए गए।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अवैध माइनिंग को रोकनो के लिए उठाया अहम कदम

सूत्रों के मुताबिक गत दिनों चेयरपर्सन की ओर से अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए बोर्ड के कुछ कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए थे जिस पर पंजाब वक्फ बोर्ड के सी.ई.ओ. लतीफ अहमद थिंद ने रोक लगा दी थी। सूत्रों से यह भी पता चला है कि उन्होंने इन तबादलों पर रोक मालेरकोटला के आम आदमी पार्टी के नए एम.एल.ए. के इशारे पर लगाई थी। इस मामले में चेयरपर्सन और सी.ई.ओ के बीच विवाद छिड़ गया जिसको लेकर 24 मार्च को पंजाब वक्फ बोर्ड के सभी मैंबरों की मीटिंग हुई जिसमें सी.ई.ओ. से तमाम पावर वापिस लेकर चेयरपर्सन को दे दी गई। यह भी पता चला है कि मीटिंग में विवाद इतना बढ़ा कि सी.ई.ओ. मीटिंग से उठकर चले गए। वहीं, चेयरपर्सन जैनब अख्तर ने एक पत्र जारी करके उन्हें मिली सी.ई.ओ. की पावर बोर्ड के एक सीनियर कर्मचारी मोहम्मद असलम को दे दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News