लुधियाना में कोरोना हुआ बेलगाम, 14 स्टूडेंट्स तथा 7 टीचर्स सहित इतने आए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 06:36 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): बेकाबू कोरोना पर लगाम लगाना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए लोहे के चने चबाने के सामान हो रहा है। जबकि कोरोना वायरस लगातार अपने पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त करता हुआ प्रचंड रूप से बार-बार सामने आ रहा है। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 5 मरीजों की मौत हो गई जबकि 255 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 226 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 29 दूसरे जिलों अथवा राज्यों से संबंधित है। जिन 5 लोगों की मौत हुई उनमें 4 जिले के रहने वाले थे जबकि एक फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 6 अप्रैल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

आज सामने आए मरीजों में 28 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से तथा अस्पतालों की ओ.पी.डी. व फ्लू कॉर्नर पर जांच के दौरान 141 पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके अलावा 14 स्टूडेंट्स तथा 7 टीचर्स भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29059 हो गई है, जिनमें से 1054 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले के अलावा दूसरे जिलों अथवा राज्यों से उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में से 4614 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें से 529 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 351 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 765 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं तथा 3009 संदिग्ध मरीज होम क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News