फगवाड़ा में फिर कोरोना धमाका, एक ही परिवार के 4 सदस्य निकले पॉजीटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 03:35 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में एक बार फिर कोरोना वायरस का धमाका हुआ है। मिली सूचना के अनुसार स्थानीय जैन परिवार से संबंधित 4 परिजनों जिनकी पहचान गौतम जैन, श्वेता जैन धर्मपत्नी गौतम जैन, कुशाग्र जैन पुत्र गौतम जैन, पार्थ जैन पुत्र गौतम जैन सभी वासी स्कीम नम्बर 3, फगवाड़ा के रूप में हुई है जो कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी संबंधित सदस्य फगवाड़ा के करीब राहों में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे जहां पर यह कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं।

पंजाब केसरी के साथ वार्तालाप के दौरान जिलाधीश कपूरथला दीप्ति उप्पल ने उपरोक्त सूचना की आधिकारिक स्तर पर पुष्टि करते हुए बताया कि सभी संबंधित कोरोना पॉजीटिव पाए गए परिजनों को उनके फगवाड़ा स्थित घर में होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News