अमृतसर: कम हो रही कोरोना रफ्तार, आज 1 की मौत सहित आए इतने केस
punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 05:10 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): अमृतसर में कोरोना वायरस के केस कम होने लगे हैं। आज भी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 व्यक्ति की मौत हुई है। इतना ही नहीं आज आए पॉजिटिव मामलों में कुल 52 नए मामले सामने आए हैं। आज आए केसों को मिलाकर जिले में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 46476 हो गई है और एक्टिव केसों का आंकड़ा 979 रह गया है।
कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें
• क्या है कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here