फिरोजपुर में कोरोना ने ढाया कहर, 2 मौतों के साथ इतने लोग हुए Positive
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 05:56 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिले में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। कोरोना के विकराल होते रूप के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। तथा इसके साथ ही रोजाना मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। आज जिले में कोरोना के कारण 2 और लोग मौत की भेंट चढ़ गए। मृतकों में एक 34 वर्षीय युवक तथा दूसरा 59 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके कारण जिले में कोरोना से अबतक 202 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
दूसरी तरफ जिले में लोगों ने कोरोना के प्रति गंभीरता दिखाना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग अब अस्पतालों में कोरोना का टेस्ट करा रहे है। आज कुल 161 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तथा 85 संक्रमितों के ठीक होने की खबर है। अब जिले में कुल 1050 संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है। अबतक कुल पाये गए 7200 कोरोना संक्रमितों में से 5948 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here