Corona : पंजाब में बढ़ा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, 3 की मौत
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 11:27 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : महानगर में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 41 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतक मरीजों में एक एक मरीज अमृतसर बरनाला तथा जालंधर का रहने वाला था। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 41 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 403 हो गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में 13 फ्रीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 9 को आईसीयू में भर्ती किया गया है। एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। जिन जिलों में सर्वाधिक मरीज सामने आए उनमें मुख्य रूप से लुधियाना में 9, अमृतसर, होशियारपुर, रोपड़ तथा मोहाली में 4-4 पठानकोट में 3, बरनाला, मोगा, संगरूर तथा एसबीएस नगर में दो दो पॉजिटिव मरीज सामने आए।