पंजाब कोरानामुक्त होने की ओर, 88 फीसदी मरीज ठीक हुए, अब सिर्फ 203 एक्टिव केस

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:23 AM (IST)

जालंधर। देश के कई राज्यों में जहां कोरोना संकट बरकरार है वहीं पंजाब अब कोरोनामुक्त होने जा रहा है। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो राज्य में कोरोना के 88 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। यही नहीं राज्य के हर जिले में अब स्थिति सामान्य हो चली है, परिवहन व्यवस्था भी धीरे-धीरे पटरी पर आ गई है।

PunjabKesari 

देश में लॉकडाउन के चौथे चरण में पंजाब ने कोरोनावायरस पर काबू पाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 16 मार्च से पंजाब में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू किया था और अब तक सूबे में 2054 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 1813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब विभिन्न जिलों में 203 ही एक्टिव केस बचे हुए हैं। कोरोना से राज्य में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News