कोरोना का कहर जारी: अमृतसर में 3 की मौत व इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 09:24 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): जिले में शनिवार को एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन में 654 संक्रमित मामले सामने आए जबकि 3 की मौत हो गई। मृतकों में एक 66 वर्षीय रंजीत एवेन्यू निवासी, एक 70 वर्षीय महिला और डोलोनंगल गांव की व एक 75 वर्षीय महिला शामिल है, जिनका इलाज मैडीकल अस्पताल में चल रहा था। कुल संक्रमितों में 550 कम्यूनिटी के हैं, जबकि 104 संपर्क से हैं। पिछले 24 घंटे में 373 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4228 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1630 हो गई है।

अमृतसर में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं मरीजों की मृत्यु दर में इजाफा हो रहा है। अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो आने वाले समय में कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सचेत कर रहा है लेकिन फिर भी कुछ लापरवाह लोग विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह ने लोगों से बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News