कोरोना का कहर जारी, लुधियाना में आज इतने नए केस आए पजिटिव

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 10:06 PM (IST)

लुधियाना  (सहगल): महानगर में कोरोना के मामलों में आज फिर वृद्धि दर्ज की गई है आज 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 5 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 2 दूसरे जिलों आदि से संबंधित है। इन मरीजों के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई है और एक्टिव मरीज बढ़कर 21 हो गए हैं। सभी मरीज आइसोलेशन में रह रहे हैं। महानगर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 109898 हो गई है जबकि बाहरी जिलों व राज्यों से उपचार के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 14865 हो गई है। आज 2 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया।

339 स्कूलों में लगाए जाएंगे कोरोना के टीके 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 मई को स्कूलों में टीकाकरण कैप लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के कुल 339 स्कूलों में टीकाकरण स्थल स्थापित किए गए हैं। जिसका लोग बढ़-चढ़कर लाभ ले सकते हैं यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोविड 19 का टीकाकरण नि:शुल्क किया जाएगा। सेशन साइट्स का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि समराला में 8, समराला में 3, रायकोट मे 4, कुमकला मे 26 , हाथूर मे 14, पखोवाल मे 22 , पायल मे 23, मलोट मे 8 , मानुके में 08, साहनेवाल  मे 7, सुधार मे 34, सिधवाबेट मे 8 तथा  डेहलो मे 10 सेशन साइट पर टीकाकरण किया जाएगा।

6435 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जिले में आज 6435 लोगों ने वैक्सीन का टीकाकरण कराया है इनमें 6370 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 204 कैंपों में जाकर वैक्सीन लगवाई जबकि 65 लोगों ने निजी अस्पतालों में जाकर टीकाकरण कराया 306 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।

109 जगह पर लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
स्कूलों के अलावा शुक्रवार को जिले में 109 जगह पर वैक्सीन लगाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है इनमें 47 जगह पर कोवीशील्ड, 36 जगह पर कोवैक्सीन तथा 26 जगह पर कोरबेवैक्स नामक वैक्सीन लगाई जाएगी

पने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News