फतेहगढ़ साहिब में जारी कोरोना कहर, तीसरे व्यक्ति ने भी तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 02:40 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जगदेव): फतेहगढ़ साहिब में कोरोना कहर लगातार जारी है। सोमवार को जिले में कोरोना कारण एक ओर मौत हो गई है। जिले के सिविल सर्जन डा. ऐनके अग्रवाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र 58 वर्ष थी और वह किडनी की बीमारी से प्रभावित थी। इस के बाद जिले में कोरोना के कारण कुल मौतों की संख्या 3 तक पहुँच गया है और अब तक कोरोना के कुल 379 मामले सामने आ चुके हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के अलग -अलग हिस्सों में से कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं और पीड़ित मरीज़ों को ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ में दाख़िल करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित मरीजो के पास के संपर्क वाले व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के लिए नमूने एकत्रित किये जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News