कोरोना ने तबाह किया एक और परिवार, पति-पत्नी ने एक साथ तोड़ा दम
punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 05:25 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): पिछले कुछ दिनों में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में भारी कमी आई है, लेकिन फिर भी ये वायरस कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। दंपति को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया और रविवार को दोनों ने दम तोड़ दिया। सहारा जन सेवा द्वारा सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा निवासी गुरमेल सिंह (72) और उनकी पत्नी रूप कौर (64) पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थे। गुरमेल सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उनकी पत्नी का फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। दोनों की रविवार को कोरोना महामारी के चलते मौत हो गई।
गांव राईके कलां की 50 वर्षीय महिला, अब्लू निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, रामपुरा की 70 वर्षीय महिला और सिधाना की 65 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो गयी। सहारा जन सेवा टीमों द्वारा विभिन्न श्मशान घाटों पर शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here