पंजाब के इस जिले में फिर बढे़ कोरोना के मरीज, इतने Positive
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 04:02 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): काफी अंतराल के बाद जिले में कोरोना वायरस के मरीजों में आज अचानक वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 6 जिले के रहने वाले हैं जबकि एक दूसरे जिले से संबंधित है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन से राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। सिविल सर्जन डॉक्टर एस.पी. सिंह ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह में कोरोना के मरीजों का आंकलन किया जाएगा। उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि यह वृद्धि किन कारणों से हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए वह कोरोना संबंधी नियमों का निरंतर पालन करते रहें और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई उन्हें तुरंत अपनी वैक्सीन का कोर्स पूरा कर लेना चाहिए और जिन लोगों ने दो वैक्सीन लगवा ली हैं उन्हें बूस्टर डोज के लिए आगे आना चाहिए।