अमृतसर और पठानकोट में कोरोना के पॉजिटिव मरीज आए सामने

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 12:55 PM (IST)

अमृतसर /पठानकोट (दलजीत /धर्मेंद्र): अमृतसर की कम्युनिटी में कोरोना वायरस पूरी तरह फैल चुका है। दो दर्जन मामलों के बाद रविवार सुबह रानी का बाग़ के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।पॉजिटिव आए मरीज़ की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मरीज़ को गुरू नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल करवाया गया है। डाक्टरों ने बताया कि मरीज़ को शुगर और बलड प्रेशर की भी बीमारी है। जिले में अब कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या अधिक कर 323 पर पहुंच गई है, जिन में से 6 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। यहां राहत की बात यह भी है कि अमृतसर जिले में 296 मरीज़ कोरोना वायरस को मात देकर घरों को लौट चुके हैं। 

इस के अलावा पठानकोट जिले में भी कोरोना वायरस का एक ओर मामला सामने आया है। मरीज़ की उम्र 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। डाक्टरों मुताबिक इस मरीज़ की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पठानकोट में अब कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4 हो गई है और पॉजिटिव मामलों का संख्या 33 तक पहुंच चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News