कोरोना पॉजीटिव महिला हुई फरार, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 04:18 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): जिला प्रशासन के उस वक्त हाथ पांव फूल गए जब एक कोरोना वायरस की पॉजीटिव आई मरीज फरार हो गई। अभी तक उसका पता नहीं लग सका। जिससे यह महिला मरीज कई लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकती है। 

जानकारी देते सिविल अस्पताल तपा के एस.एम.ओ. डा.जसवीर औलख ने बताया कि गांव शैहणा की 27 वर्षीय औरत नैंसी जोकि दिल्ली से आई थी, उसको घर में एकांतवास में रखा गया था। उसके सैंपल लेकर टैस्ट के लिए लैब्रोटरी में भेजे गए है। गत शाम उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी जो उनके घर के आगे सेहत विभाग द्वारा एकांतवास का बोर्ड लगाया गया था वह भी उन्होंने उखाड़ दिया व रिपोर्ट आने के बाद वह घर से गायब हो गई। इस सबंधी हमने पुलिस को सूचित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News