माछीवाड़ा में गर्भवती पत्नी और पति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 06:34 PM (IST)

माछीवाड़ा (गुरदीप सिंह टक्कर): माछीवाड़ा इलाके में पिछले तीन दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया था जिस कारण लोग कुछ राहत महसूस करने लग पड़े थे परन्तु आज फिर इस महामारी ने पास के गाँव चकली में पति -पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार औरत गर्भवती थी और उसका पति दोनों ने माछीवाड़ा सिविल अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेहत विभाग की टीम की तरफ से इन दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेजा जा रहा है और बाकी पारिवारिक सदस्यों के टेस्ट भी लिए जाएंगे।
दूसरी तरफ माछीवाड़ा शहर निवासियों के लिए एक राहत भरी ख़बर भी है कि मेडिकल स्टोर डाक्टर जोकि कोरोना पॉजिटिव आया था उसके पारिवारिक सदस्यों और आसपास दुकानदारों के सेहत विभाग ने जो टेस्ट लिए थे वह सभी नेगेटिव आए।