विस्फोटक होने लगा Corona, आज लुधियाना में आए इतनी संख्या में नए केस
punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 09:22 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होने लगी है। आज 65 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गई। मृतक 65 वर्षीय मरीज चंद्र नगर का रहने वाला था और उपचार के लिए जी.टी.बी. अस्पताल में उपचाराधीन था। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आज सामने आए 65 मरीजों में से 62 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 3 दूसरे जिलों आदि से संबंधित है। उन्होंने बताया कि अब तक 110920 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि मृतक मरीजों की संख्या 2296 हो गई है। जिले के अलावा बाहरी जिलों व राज्यों के मरीजों की संख्या 14909 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 223 पहुंच गई है। इनमें से 217 पॉजिटिव मैरिज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं जबकि 6 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में पॉजिटिविटी दर में भी उछाल आया है जो बढ़कर 2.24 प्रतिशत हो गई है।
मरीज बढ़ते ही बढ़ गई वैक्सीनेशन, 9134 ने कराया टीकाकरण
जिले में आज 9134 लोगों ने कोरोना का टीकाकरण कराया है इनमें से 8763 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कैंपों में जबकि 371 ने निजी अस्पतालों में जाकर वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने वालों में 2585 लोगों ने बूस्टर डोज का इंजेक्शन लगवाया उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 166 स्कूलों में भी कैंपों का आयोजन किया गया था। इसके अलावा जिले में 247 सेशन साइट्स टीकाकरण के लिए बनाई गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here