कोरोना: पंजाब में सरकारी, निजी बसें और ऑटो रिक्शा बंद, थम गई जिंदगी की रफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 02:54 PM (IST)

संगरूर/पटियाला /चंडीगढ़ (बेदी, राजेश): कोरोना वायरस का कहर लगातार पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है।  इस वायरस संबंधित मामले में तेजी के साथ विस्तार हो रहा है। इससे जहां पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है। डाक्टरों की तरफ से भी अधिक से अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। वहीं चंडीगढ़ में पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर  पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी और निजी बस सेवा को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। यानि कि पंजाब में कोई भी बस एक शहर से दूसरे शहर या राज्य 20 मार्च रात 12 बजे के बाद नहीं जाएगी। वहीं शहरों में आटो रिक्शा सेवा भी बंद करने का फैसला लिया गया है।

 कोरोना वायरस के कारण जहां पहले सिनेमा घर, शापिंग माल, जिम, कोचिंग सैंटर बंद किए गए थे, वहीं अब पंजाब सरकार ने बस अड्डों पर बड़ी संख्या में जमा होती भीड़ के कारण एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं कैप्टन ने धार्मिक स्थलों से अपील की है कि वह 20 से ज्यादा संगत को शामिल न करें। मैरिज पैलेस व बैंकवेट हाल में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। सरकार के आदेश न मानने वालों को मोटा जुर्माना लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News