पंजाब में कोरोना का कहर हुआ  कम,  इतने नए मामले आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 10:15 PM (IST)

लुधियाना  (सहगल):  पंजाब में मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार के चलते अब 417 एक्टिव मरीज रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 60 पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि किसी मरीज की मौत नहीं। आज 67 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में अधिक मरीज सामने आए उनमें से साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 11, फिरोजपुर से 7, फरीदकोट, होशियारपुर व कपूरथला से 5-5, अमृतसर में 4 तथा लुधियाना के 2 मरीज शामिल है। विभिन्न जिलों के अस्पतालों में 35 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 5 वेंटिलेटर पर, गहन चिकित्सा कक्ष में 8 मरीज उपचाराधीन है। राज्य में अब तक 758412 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 17719 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 740276 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में हालात और बेहतर होकर सामने आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गंभीर मरीजों की संख्या में भी कमी आई है कल कुछ और मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News