अमृतसर में कोरोना चरम पर, 8 महीने के बच्चे सहित मिले 12 पॉजीटिव मामले
punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 06:16 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): अमृतसर में रविवार को 8 महीने के बच्चे सहित 12 और नए कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 481 हो गया है, जिनमें से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। पंजाब भर में सबसे अधिक अमृतसर में कोरोना के केस पाए गए हैं। सेहत विभाग द्वारा जिले को रेड जोन में डाला गया है। गौरतलब है कि रविवार सुबह सरकारी मैडीकल कालेज के पैथोलॉजी विभाग में तैनात गर्भवती महिला डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। जिले में यह महिला डॉक्टर पहली ऐसी महिला है, जो गर्भवती होने के बाद पॉजीटिव पाई गई है।