कपूरथला में कोरोना के 16 नए मामले, 13 मरीज ठीक होकर लौटे घर

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 10:25 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): कोरोना के कारण पैदा हुए मुश्किल हालातों में इन दिनों आने वाले त्यौहारों को देखते हुए बाजारों में रौनक लौट आई है। इस दौरान कई लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई हिदायतों को नजरअंदाज कर जहां अपनी जान जोखिम में डाल रहे है, वहीं अपने बच्चों व दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन रहे हैं।

कोरोना के मामलों में भले ही कमी नजर आ रही है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को जिले में कोरोना के नए 16 मामलों की पुष्टि की गई। पाजिटिव पाए गए मामलों में से 1 होशियारपुर जिले से, 1 फगवाड़ा व 1 सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन से संबंधित है, जबकि अन्य सभी मामले कपूरथला व आसपास से संबंधित हैं। इसके अलावा पहले से उपचाराधीन चल रहे मरीजों में से 13 मरीजों को स्वास्थ होने पर घर भेज दिया गया।

सिविल सर्जन डा. सुरिन्द्र कुमार व जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वीरवार को जिले में 1466 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिसमें कपूरथला से 223, फगवाड़ा से 214, भुलत्थ से 86, सुल्तानपुर लोधी से 63, बेगोवाल से 115, ढिलवां से 122, काला संघिया से 182, फत्तूढींगा से 106, पांशटा से 216 व टिब्बा से 139 लोगों के सैंपल लिए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News