ब्लाक भोगपुर के गांवों में बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 10:13 PM (IST)

भोगपुर (राजेश सूरी): ब्लाक भोगपुर के गांवों में कोरोना मरीजों की संख्या में चिंताजनक विस्तार होना शुरू हो रहा है। ब्लाक भोगपुर के गांव पचरंगा निवासी प्रवासी औरत रिता देवी की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है और उसकी मौत के बाद ब्लाक में छह नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इन मामलों के इलावा भोगपुर शहर में एक औरत के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी कि ठीक होकर अपने घर लौट चुकी है। 

भोगपुर के गांवों में अब तक पहचाने गए कोरोना मरीज
बलाक भोगपुर के गाँव माणकराए निवासी गुरविन्दर सिंह जो कि पुलिस मुलाजिम है की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो कि हस्पताल में हौसले इलाज है और उसके परिवार को सहित विभाग की तरफ से घर में एकांतवास कर दिया गया है। गांव सगरांवाली निवासी बलजिन्दर सिंह पुत्र टहल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद वह अस्पताल में उपचाराधीन है और उसके परिवार को घर में एकांवास किया गया है। गांव भटनूरा लुबाना निवासी मलकीत सिंह की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, के पारिवारित सदस्यों के सेहत विभाग की तरफ से लिए गए सैंपल के बाद आज आई रिपोर्ट में मलकीत सिंह की पत्नी जतिन्दर कौर और पर्हा जसविन्दर सिंह की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद इन दोनों मरीजों को काला बकरा अस्पताल की टीम की तरफ से इलाज के लिए जालंधर भेजा गया है। गांव चक्क झंडू निवासी रजत पुत्र जगदीश कुमार की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। रजत का इलाज जालंधर के अस्पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News