गुरदासपुर जिले में कोरोना के 37 नए मामले, एक अन्य महिला की हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 07:58 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस ने पुन: पैर आगे बढ़ाए है, जिसके तहत आज 37 नए रोगी सामने आने कारण जिला में कोरोना से पीड़ित कुल रोगियों की गिणती 956 तक पहुंच गई है जबकि एक 65 वर्षीय बटाला निवासी एक महिला की मृत्यु होने से अब मृतकों की गिणती 26 हो गई। सिविल सर्जन डा.किशन चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के 43926 संदिग्ध रोगियों की सैंपलिंग की जा चुकी है जिनमें से 42421 नैगेटिव पाए जा चुके है जबकि 729 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 644 पीड़ितों ने कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त कर ली है। 

सिविल सर्जन ने बताया कि गुरदासपुर में 22, बटाला 9, धारीवाल 19, तिब्बड़ी कैंट 2, एम.एच.पठानकोट 2, बेअंत कालेज 34, मोहाली 2, अमृतसर 15, पठानकोट 3, लुधियाना 2, जालंधर 5, मध्य प्रदेश 1, पी.जी.आई में एक रोगी दाखिल है। इस समय 169 पीड़ित घरों में एकांतवास किए गए है जबकि कोरोना वायरस से पीड़ित 644 व्यक्तियों ने फतेह प्राप्त की है। इनमें से 439 पीड़ित ठीक हुए है और 205 पीड़ितों को डिस्चार्ज करके होम एकांतवास किया गया है। जिला में 286 एक्टिव रोगी है और कुल 26 मृत्यु हुई है।

किन-किन क्षेत्रों के रहने वाले है नए रोगी ?
गुरदासपुर (हरमन): आज सामने आए रोगियों में साऊथ सिटी कालोनी बटाला का 60 वर्षीय व्यक्ति, गांधी कैंप बटाला की 40 वर्षीय महिला, कलीचपुर का 60 वर्षीय व्यक्ति व 29 वर्षीय महिला, नई आबादी धारीवाल का 44 व 80 वर्षीय दो व्यक्ति तथा 60 व 30 वर्षीय महिलाएं, गांव संघर की 36 वर्षीय महिला, तारागढ़ का 30 वर्षीय नौजवान, झबकरा की 25 वर्षीय लड़की, काहनूवान रोड बटाला की 29 वर्षीय लड़की व लड़का, अर्बन अस्टेट बटाला की 52 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय नौजवान, तारागढ़ दीनानगर का 30 वर्षीय नौजवान, गांव बल का 23 वर्षीय नौजवान, पहाड़ी गेट बटाला की 20 वर्षीय लड़की, गांव झबकरा की 25 वर्षीय लड़की, सोहल गांव का 31 वर्षीय नौजवान, थानेवाल गांव का 34 वर्षीय व्यक्ति, जी.टी.रोड मंडी गुरदासपुर का 51 वर्षीय व्यक्ति, कादियां गुज्जरांं का 66 वर्षीय बर्जुग, दोरांगला का 31 वर्षीय नौजवान, दाना मंडी से संबंधित 45 वर्षीय व्यक्ति व 19 वर्षीय नौजवान के अतिरिक्त 36, 38 वर्ष की महिलाएं व 16 वर्ष की लड़की, धारीवाल की कृष्णा गली की 52 वर्षीय महिला, 82 वर्षीय बर्जुग, धारीवाल का 50 वर्षीय पुरूष व 48-48 वर्ष की दो महिलाएं, अहमदाबाद गांव का 31 वर्षीय नौजवान, बटाला का 36 वर्षीय नौजवान व गिद्ड़पिंडी से संबंधित 60 वर्षीय महिला इस वायरस से पीड़ित पाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News