कपूरथला में 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना ने ली जान, 41 नए पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:52 PM (IST)

फगवाड़ा/कपूरथला (जलोटा/महाजन): कोरोना का कहर अभी भी जारी है। शुक्रवार को कोरोना ने सब डिवीजन भुलत्थ से संबंधी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जान ले ली। जिस कारण आसपास के क्षेत्रों व गांवों में रहने वाले लोगों में डर बढ़ गया है। मृतक का स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपनी निगरानी में अंतिम संस्कार कर दिया। इसके अलावा शुक्रवार को जिले में 41 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि की गई जिनमें से 27 केस कपूरथला और 14 केस फगवाड़ा से संबंधित हैं। इसके अलावा पहले से उपचाराधीन चल रहे कोरोना पीड़ितों में से 54 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

शुक्रवार को भुलत्थ में रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, जोकि गत दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था और कपूरथला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उनकी देर रात मौत हो गई। जिसके बाद अब तक जिले में 67 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा पाॅजिटिव पाए गए मरीजों में से 27 मरीज कपूरथला व आसपास के क्षेत्रों से संबंधित है, जिनमें 29 वर्षीय युवक मोहल्ला लाहौरी गेट, 80 वर्षीय पुरुष गांव हबीबवाल, 66 वर्षीय पुरुष रोज एवेन्यू, 46 वर्षीय महिला जगजीत नगर, 48 वर्षीय पुरुष आर.सी.एफ., 39 वर्षीय पुरुष आर.सी.एफ. कपूरथला, 49 वर्षीय पुरुष गांव दबुर्जी, 4 वर्षीय बच्चा मोहल्ला जाटपुरा, 26 वर्षीय पुरुष अमन नगर, 26 वर्षीय महिला डिफैंस कालोनी, 28 वर्षीय पुरुष गांव बलेर खनपुर, 25 वर्षीय पुरुष शेखूपुर, 50 वर्षीय पुरुष मक्सूदपुर, 57 वर्षीय पुरुष मोहल्ला जर्मनीदास पार्क, 42 वर्षीय पुरुष मोहल्ला पंडोरी(सुल्तानपुर लोधी), 33 वर्षीय महिला मोहल्ला बेबे नानकी नगर (सुल्तानपुर लोधी), 72 वर्षीय पुरुष गांव भुलत्थ, 49 वर्षीय पुरुष मोहल्ला संतपुरा, 56 वर्षीय पुरुष ग्रीन एवेन्यू, 50 वर्षीय महिला गांव मल्लू कादराबाद (कपूरथला) व 35 वर्षीय पुरुष पुरानी दाना मंडी कपूरथला सहित अन्य पाॅजिटिव पाए गए है।

सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा व डा. राजीव भगत ने बताया कि शुक्रवार को 54 मरीज ठीक होने के कारण उन्हें घर भेज दिया गया है, जिसके कारण अब ठीक हुए मरीजों की संख्या 968 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 41 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 399 चल रही है। वहीं अब तक 1,541 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में 402 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें आर.सी.एफ. से 34, कपूरथला से 72, ढिलवां से 14, काला संघिया से 41, टिब्बा से 59, फत्तूढींगा से 41, सुल्तानपुर लोधी से 17, फगवाड़ा से 30 व पांछटा से 94 लोगों की सैंपलिंग की गई।

फगवाड़ा में 14 लोग संक्रमित 
सिविल अस्पताल फगवाड़ा के एस.एम.ओ. डॉ. कमल किशोर ने बताया कि आज 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी पहचान गुरिंदर वालिया वासी 227 हरगोबिंद नगर फगवाड़ा, विक्रम वासी रावलपिंडी फगवाड़ा, गगनदीप सिंह ,गुरप्रीत ,दलजीत कुमार ,सचिन खन्ना सभी वासी पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस फगवाड़ा, अशीष वासी चाहल नगर मेन रोड फगवाड़ा, परमिंदर कुमार वासी गांव जगतपुर जट्टां, श्यामलाल वासी पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस फगवाड़ा, अनुज वासी शहीद भगत सिंह नगर मकान नंबर 262 फगवाड़ा , केपा वासी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, मोहम्मद याकूब वासी बेतिया मोहल्ला फगवाड़ा, तरुण दुग्गल वासी सतनामपुरा फगवाड़ा, लाचा वासी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा है को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेट किया जा रहा है और इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग का दौर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News