22 विद्यार्थियों व अध्यापक सहित नवांशहर में 66 लोग आए कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 05:16 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में 22 स्कूल विद्यार्थियों तथा 1 अध्यापक सहित आज कोरोना के 66 नए मामले डिटैक्ट हुए हैं जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़कर 3170 हो गया है जबकि 436 एक्टिव मरीज हैं।

इस संबंधी सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर ने बताया कि ब्लाॅक मुजफ्फरपुर में 36, नवांशहर में 9, राहों में 7, सुज्जो, बलाचरौर व मुकंदपुर में 4-4 तथा बंगा में 2 नए मरीज डिटैक्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1,17,952 लोगों की सैपलिंग की गई है जिसमें से 3170 व्यक्ति संक्रिमत पाए गए हैं, 2640 स्वस्थ हो चुके हैं, 96 की मौत हुई है तथा 394 एक्टिव मामले हैं। डा. कपूर ने बताया कि जिले में 26 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 406 को होम आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 284 कोरोना सैंपल लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News