कपूरथला में 2000 लोगों की हुई सैंपलिंग, 67 पाए गए कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 09:18 PM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ा (महाजन/जलोटा): जिले में लागातार आ रहे कोरोना के मामलों व हो रही मौतें चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों का पूरा ध्यान नहीं रख रहे। अभी भी लोग बाजारों व कामकाज वाली जगहों पर सोशल डिस्टैंस की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते है, जिसके कारण कोरोना के ओर तेजी से फैलने का डर बना हुआ है। इतना ही नहीं अब तो लोग मास्क पहनना भी जरूरी नहीं समझते, लोग बिना मास्क के घूमते नजर आते है। यदि कोरोना से बचना है, तो लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी हिदायतों व ऐहतियातों का ध्यान रखना चाहिए। मंगलवार को जिले में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही मंडी टिब्बा (सुल्तानपुर लोधी) में कोरोना का कहर बढ़ गया है जहां पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 28 मरीज शामिल है।

पाॅजिटिव पाए गए 67 मरीजों में से कपूरथला सब डिवीजन से 16, सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन से 30, भुलत्थ सब डिवीजन से 5 व फगवाड़ा सब डिवीजन से 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा 1 मरीज जालंधर, 1 एस.बी.एस. नगर व 1 अन्य मरीज होशियारपुर सहित अन्य शामिल है।

सिविल सर्जन डा. जसमीत बावा व डा. राजीव भगत ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से 2000 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिसमें कपूरथला से 310, फगवाड़ा से 437, भुलत्थ से 108, सुल्तानपुर लोधी से 145, बेगोवाल से 134, ढिलवां से 124, काला संघिया से 261, फत्तूढींगा से 115, पांछटा से 226 व टिब्बा से 140 सैंपल लिए गए है। उन्होंने बताया कि पहले से उपचाराधीन चल रहे मरीजों में से 42 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें घर भेज दिया है। वहीं कोरोना के कारण अब तक 3450 लोग संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 2399 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 647 मरीज एक्टिव चल रहे है और अब तक 137 मरीजों की मौत हो चुकी है।

फगवाड़ा में संक्रमित पाए गए लोग
फगवाड़ा सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. कमल किशोर ने बताया कि फगवाड़ा में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें गांव रिहाना जट्टां से 1 पुरूष, चाचोकी से 1 महिला, मेहली से 1 महिला, शिवपुरी से 1 महिला, एक प्रसिद्ध मिल से 1 युवक, 1 महिला, 1 युवती, शाम नगर से 1 पुरूष व गांव पलाही से 1 पुरूष व एक अन्य इलाके से 1 पुरूष शामिल है। सभी पीड़ितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेट किया जा रहा है और इनके संपंर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर इनकी कंटैक्ट ट्रेसिंग का दौर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News