जालंधर में एक और महिला मरीज ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 05:44 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती आज एक और कोरोना पीड़ित महिला ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार दानिशमंदा की रहने वाली सुनीता पत्नी पवन कुमार को आज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आज इस कोरोना पीड़ित महिला के ठीक होने के बाद जालंधर में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। बता दें कि जालंधर में कुल 197 केस पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। 

जानें दुनियाभर में कोरोना की स्थिति
चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 42,15,496 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे अब तक विश्वभर में 2,84,680 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा 15,06,240 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में अब तक लगभग 67424 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि देश में अब तक 2215 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। वहीं पंजाब में अब तक कोरोना के 1949 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 160 से अधिक मरीज कोरोना वायरस को हराकर अपने घर वापिस जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News