निगम चुनाव : पंजाब में थमा चुनाव प्रचार, इस दिन से शराब के ठेके भी रहेंगे बंद
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:51 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर जो चुनाव प्रचार चल रहा था, वह आज शाम से थम गया है।
बता दें कि पंजाब में 21 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर आज से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। अब से कोई भी उम्मीदवार चुनाव प्रचार, रोड शो नहीं करेगा। चुनाव प्रचार बंद होने के बाद अब उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट की अपील करेंगे। उम्मीदवारों की तरफ से नुक्कड मीटिंग फिलहाल जारी रहेंगी। वहीं चुनावों के दौरान 21 दिसंबर शनिवार को शराब के ठेके बंद रहेंगे।