Jalandhar : बल्टर्न पार्क में आयोजित ''कार्निवल'' पर नगर निगम का बड़ा Action

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 08:49 PM (IST)

जालंधर : शहर के बल्टर्न पार्क में आयोजित लंदन स्नो सिटी कार्निवल के आयोजकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम जालंधर ने उक्त कार्निवाल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और साथ ही अतिरिक्त जगह घेरने की एवज में अलग से पैसा जमा करवाने का आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल अनुसार बल्टर्न पार्क में 'लंदन स्नो सिटी कार्निवल' मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 22 लाख रुपए के घोटाला सामने आने पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। नगर निगम के मेयर वनीत धीर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए तहबाजारी ब्रांच ने कार्निवल को रविवार तक बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है। साथ ही आयोजकों को अतिरिक्त कब्जाई गई जमीन के लिए अलग से राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ कि आयोजकों ने निगम से 5000 वर्ग गज जमीन का किराया जमा करवाया, लेकिन मौके पर 15,000 वर्ग गज जमीन पर कब्जा कर लिया। इससे नगर निगम को सीधे 22 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।
तहबाजारी ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह की अगुवाई में टीम ने स्थल पर जांच की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि तय सीमा से तीन गुना ज्यादा एरिया में पंडाल फैलाया गया है।

हालांकि कार्रवाई के दौरान आयोजकों ने दो दिन की मोहलत मांगते हुए रविवार तक खुद ही पंडाल हटाने की बात कही है। निगम कमिश्नर गौतम जैन को भी यह लिखित में दिया गया। बता दें कि निगम ने पहले ही आयोजकों को तीन दिन का नोटिस भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब निगम इस घोटाले को लेकर और भी सख्त नजर आ रहा है। नगर निगम द्वारा वसूली की प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ यह मामला शहर की राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News