अवैध निर्माण पर चला निगम का हथौड़ा, सत्ताधारी नेता कार्रवाई को रुकवाने का लगाते रहे जोर
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 09:09 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम के एम.टी.पी विभाग ने अंदरूनी शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। ए.टी.पी. अरूण खन्ना के नेतृत्व में बिल्डिंग इंस्पैक्टर निर्मलजीत वर्मा, नवजोत कौर एवं पुलिस फोर्स सहित कटड़ा आहलुवालिया में बनी रही अवैध बिल्डिंग पर जमकर हथौड़े चले। उक्त बिल्डिंग को लेकर काफी शिकायत थी, जिससे कमिश्नर के आदेशों पर कार्रवाई की गई, वहीं एक अन्य बिल्डिंग की शटरिंग गिराई गई। वहीं उक्त एक बिल्डिंग को लेकर सत्ताधारी नेताओं का काफी दबाव था कि कार्रवाई न की जाए, लेकिन विभाग ने बिल्डिंग पर सख्त कार्रवाई की।
ए.टी.पी. खन्ना ने बताया कि बिल्डिंग का उनके यहां आने से पहले निर्माण हुआ है। बिल्डिंग मालिक को कई बार कहा था कि निर्माण न करें, लेकिन निर्माण किया जा रहा था, जिससे अब कमिश्नर के आदेशों के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।