दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त फैसला, भतीजी को बनाया था हवस का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 04:23 PM (IST)

लुधियाना (मेहरा): अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रविइंद्र कौर संधू की अदालत ने मॉडल टाऊन निवासी रिकी को अपनी नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने के आरोप में 12 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी को 1 लाख रुपए जुर्माना अदा करने का आदेश भी दिया है। थाना-डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने उक्त मामला पीड़िता की माता की शिकायत पर 2018 को दर्ज किया गया था। शिकायतकर्त्ता के मुताबिक़ उसकी शादी साल 2003 में हुई थी जिससे उसे एक बेटी को जन्म दिया था। साल 2006 में उसके पहले पति की मौत हो गई जिसके बाद वह अपनी नाबालिग बच्ची का पालन-पोषण खुद करने लगी व वर्ष 2014 में उसने दोबारा शादी कर ली।
2018 में उसकी ननद गर्भवती हो गई जिस कारण उसने अपनी 13 वर्ष की बच्ची को अपनी ननद की देखभाल करने के लिए उसके घर छोड़ दिया। 18 जुलाई 2018 को उसकी बेटी ने उसे बताया कि उसके पेट में बहुत दर्द हो रहा है। पूछने पर पीड़िता ने बताया कि उसकी बुआ की गैर-हाजिरी में उसका फूफा उससे जबरदस्ती दुष्कर्म करता था। जब उसे ऐसा करने से रोकती थी तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।