Ludhiana: अधर में लटके प्रोजैक्ट का मामला, ग्लाडा के आफिसर व ठेकेदार को Court ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 01:31 PM (IST)
लुधियाना: दुगरी-धांधरा मिसिंग लिंक पर रेलवे ओवरब्रिज के अधर में लटके प्रोजैक्ट को लेकर ग्लाडा के अफसरों व ठेकेदार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यह संकेत कोर्ट द्वारा जारी एक आर्डर से मिलते हैं जिसमें 31 दिसम्बर तक फलाईओवर चालू करने की डैडलाइन फिक्स की गई है।
यहां बताना उचित होगा कि फिरोजपुर रोड से गिल रोड को लिंक करने के लिए लोधी क्लब रोड, पक्खोवाल रोड, दुगरी-धांधरा में से होते हुए मिसिंग लिंक बनाने का प्रोजेक्ट लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। इस प्रोजैक्ट के पार्ट 2 में सड़क बनाने का काम पूरा होने के बावजूद रेलवे ओवरब्रिज न बनने की वजह से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं पाई है जिसे लेकर समाजसेवी संस्था द्वारा किए गए केस की सुनवाई के दौरान ग्लाडा द्वारा पिछले साल दिसम्बर में दी गई स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक उस समय रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो गया था और ठेकेदार को पिछले साल अक्तूबर में जारी वर्क आर्डर के आधार पर इस साल दिसंबर तक अप्रोच रोड बनाने का प्रोजेक्ट पूरा करने का दावा किया गया था।
इस मामले में अब कोर्ट द्वारा टिप्पणी की गई है कि स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फ्लाईओवर बनाने का प्रोजैक्ट पूरा होने के करीब होना चाहिए और अगर फिर भी 31 दिसम्बर तक वाहनों की आवाजाही शुरू न हुई तो ग्लाडा के आफिसर व ठेकेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
20 साल से अधर में लटका हुआ है प्रोजैक्ट
यहां बताना उचित होगा कि शहर की कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान व लोगों को फिरोजपुर रोड से गिल रोड तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करने से बचाने के उद्देश्य से मिसिंग लिंक प्रोजैक्ट 2003 में पास किया गया था जिसके बाद जमीन अधिग्रहण को लेकर काफी देर तक विवाद चलता रहा। इस संबंध में कई एन.जी.ओज द्वारा लगाए गए केस पर कोर्ट द्वारा समय-समय पर जारी आर्डर के आधार पर यह प्रोजेक्ट कछुआ चाल रफतार से आगे बढ़ रहा है। इसमें मालेरकोटला लाइन पर बनने वाले पूल का काम रेलवे द्वारा फंड जमा करवाने के काफी देर बाद पिछले साल पूरा किया गया। अब रेलवे ओवरब्रिज के लिए अप्रोच बनाने का काम ठेकेदार की लोटलतीफी की गवाही दे रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here