कोविड-19 टीके का 28 और 29 दिसम्बर को होगा ट्रायल, इन शहरों को मिलेगा मौका

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 10:17 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): भारत सरकार ने 28 और 29 दिसम्बर को कोविड-19 के टीके का ट्रायल शुरू करने के लिए पंजाब राज्य के 2 जिलों लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर को चुना है और हर जिले में 5 स्थानों की पहचान की जाएगी। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने प्रैस बयान के जरिए दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस ट्रायल का उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच करना है। यह कोविड-19 मुहिम की शुरूआत से पहले  आंतरिक कमियों या रुकावटों संबंधी जानकारी प्रदान करेगा ताकि समय रहते उनको हल किया जा सके। यह परीक्षण दो जिलों में जिला कलैक्टर/ मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि टीकाकरण हिस्सेदार यू.एन.डी.पी. और राज्य स्तर पर विश्व स्वास्थ्य संस्था इस गतिविधि का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल के दौरान कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया की एंड-टू-एंड टैस्टिंग को यकीनी बनाया जाएगा और एक इलैक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन द्वारा सहयोगी समूहों द्वारा पहले से पहचान किए गए लाभपात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीके का यह परीक्षण 4 राज्यों जैसे कि आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में किए जाने का प्रस्ताव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News