COVID टैस्ट रिपोर्ट 12 घंटे में हो मुहैया: कै. अमरेंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कोविड टैस्ट रिपोर्ट को 12 घंटे में मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। यह कहते हुए कि देरी पॉजीटिव मामलों में घातक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने लोगों को शुरूआती लक्षणों के दिखने पर या अन्य चिंताओं संबंधी सबसे पहले 104 नंबर डायल करने के लिए अपील की। 
मुख्यमंत्री ने कोविड के गंभीर मरीजों को संभालने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग में 300 पद एडहॉक पर भरने की मंजूरी दी। तीनों सरकारी चिकित्सा कॉलेजों में 100-100 पद भरे जाएंगे। उन्होंने खाली पदों और मंजूरशुदा पद अधीन चिकित्सा और तकनीकी स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए की गई वीडियो कॉन्फ्रैंस के दौरान निर्देश जारी किए गए। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के अनुसार राज्य के 92 प्राइवेट अस्पताल कोविड केयर संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए पहले ही सहमत हो चुके हैं और विभाग ने इन प्राइवेट अस्पतालों और क्लीनिकों के साथ आगे की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को मीटिंग रखी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News