बेटी के प्रेम विवाह से नाखुश पिता-मामा ने ही की थी दामाद की हत्या, गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 08:50 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): पुलिस ने करीब 2 वर्ष पहले संदिग्ध हालातों में गुम हुए नौजवान के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। प्रैस कांफ्रैंस दौरान एस.एस.पी. बरनाला हरजीत सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह ने 29 जनवरी 2017 को पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसका भाई गुरजीत सिंह 21 जनवरी 2017 को सुबह 10 बजे घर से चला गया था व 22 जनवरी 2017 को जब रणजीत ने गुरजीत सिंह को फोन किया तो उसने कहा कि मैं 40-45 मिनट में घर आ रहा हूं परंतु वह घर वापस नहीं आया।
गुरजीत सिंह ने रविविंद्र कौर वासी नत्थोवाल के साथ प्रेम विवाह करवाया था। मुद्दई की बहन रूपिन्द्र कौर गांव तलवंडी में शादीशुदा है व रविविंद्र कौर मुद्दई की बहन की ननद की लड़की है। 22 जनवरी 2017 को रविविंद्र कौर ने रायकोट से अपने घर वापस आने के लिए फोन किया था जिसको उसका पिता गुरमीत सिंह अपने साथ गांव नत्थोवाल ले गया था। रविविंद्र कौर जोकि हार्ट की मरीज थी, की 25 जनवरी 2017 को मौत हो गई थी व गुरजीत सिंह उस दिन से ही गायब था। जिस कारण पुलिस ने इस संबंधी थाना महलकलां में केस दर्ज किया था।
एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस केस की जांच सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज थानेदार बलजीत सिंह को सौंपी। जिन्होंने इस केस की जांच मनोवैज्ञानिक व वैज्ञानिक ढंग से करते हुए रविविंद्र कौर के पिता गुरमीत सिंह व मामा हरमिन्द्र सिंह वासी तलवंडी कलां जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया।
जिन्होंने पूछताछ दौरान माना कि वह रविविंद्र कौर के प्रेम विवाह के खिलाफ थे व उन्होंने गुरजीत सिंह को झांसे के साथ मोटर पर बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या करने उपरांत लाश को आग लगा दी व गली सड़ी राख व मोटरसाइकिल को भी जलाकर नहर में फैंक दिया। एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रैस कांफ्रैंस मौके सुखदेव सिंह विरक कप्तान पुलिस (इन्वैस्टीगेशन),सुरजीत सिंह उप कप्तान पुलिस व डी.एस.पी. राजेश छिब्बर भी उपस्थित थे।