Fraud: कनाडा Settle करने का झांसा दे लूटे करोड़ों, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 06:46 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर) : कोतवाली थाने की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ धारा 406, 420, 506 और पंजाब मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें करण सिक्का पुत्र राकेश कुमार, स्वीटी सिक्का पत्नी राकेश कुमार निवासी बावा लाल मंदिर मोहल्ला लक्ष्मी नगर सिटी कपूरथला और हरजिंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ढूडियालवाला जिला कपूरथला  शामिल है।

इस मामले में विनोद कुमार पुत्र लाल चंद निवासी तेज बाग कालोनी पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त व्यक्तियों ने कनाडा में काम करवाने के लिए व उसके परिवार सहित पी.आर. दिलाने का झांसा देकर 1 करोड़ 76 लाख 15 हजार 793 रुपए लिए हैं। बाद में न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News