अगर आप भी करते हैं Train में सफर तो यह खबर है आपके लिए

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:30 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने बिना टिकट तथा अनियमित यात्रा को रोकने के लिए चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान नवंबर, 2024 महीने में रेल गाड़ियों की चेकिंग करते हुए कुल 39,726 रेलयात्रीयो को बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाया जिनसे जुर्माने के तौर पर कुल 3.52 करोड़ रूपये का रेवेन्यू वसूला गया है ।

यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों ने भी ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार सरप्राइज टिकट चेकिंग अभियान भी चलाए, जिसमें यात्रियों को उचित टिकट लेकर ट्रेन में सफर करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नवंबर माह में 431 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 63,300 रुपए वसूल किए गए।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें अर्थात् फिरोजपुर मंडल में शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा रेल राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की मदद कर सामाजिक कर्त्तव्य भी निभाते हैं, सराहनीय कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाता हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News