Crime News : पंजाब के इस जिले में नाबालिगा से गैंग रे'प, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 04:45 PM (IST)

जालंधर  : शहर में एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित बस्ती दानिशमंदा में एक सरकारी स्कूल की नाबालिगा के साथ 3 युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद लोगों में गुस्से की लहर फूट गई है। जानकारी अनुसार पीड़िता निवासी बस्ती दानिशमंदा सरकारी स्कूल में पढ़ती है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने फिलहाल थाना नं. 5 में शिकायत दे दी है जिसमें आरोप लगाए है कि आज जब उनकी बेटी स्कूल से घर वापस आ रही थी तो 3 युवकों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़िता व परिजनों के बयानों पर शिकायत दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी पुष्टि नहीं की गई है तथा कहा जा रहा है कि अभी जांच चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News