डेयरी वालों पर पड़ने लगा कोरोना वायरस के खिलाफ लगे कर्फ्यू का असर, मांग हुई कम

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग और पंजाब में इस कारण लगाए गए कर्फ्यू का असर अब डेयरी वालों पर पड़ने लगा है। राज्‍य में कर्फ्यू के कारण सभी बाजार, होटल, मिठाई की दुकानें बंद हैं। इससे प्रदेश में दूध की मांग काफी गिर गई है। प्राइवेट डेयरी मालिकों ने दूध उत्पादकों से दूध लेना बंद कर दिया है जिससे उनके सामने चुनौती बढ़ गई है। इस हालत में दूध उत्‍पादक किसान बेहद परेशान हैं।  ऐसे में सारा दबाव वेरका पर आ गया है।

 मोरिंडा की डेयरी में दूध ले जाने वाले रिंकू ने बताया कि पूरी मंडी में अब कोई दुकानदार दूध लेने को राजी नहीं है। जिन घरों से वह दूध उठा रहे थे उनको मना करना पड़ रहा है। रोज करीब 40 किलो दूध खराब हो रहा है क्योंकि वेरका भी अब पूरा दूध नहीं उठा रहा है। उनके पास हर रोज करीब 80 किलो दूध होता है, लेकिन वेरका सिर्फ 40 किलो ले रहा है। शेष दूध वह अपने रिश्तेदारों में बांट रहे हैं या फिर पशुओं को ही पिला रहे हैं।  वेरका कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान गांव बड़वाली के पंच सौदागर सिंह ने बताया कि प्राइवेट डेयरियां किसानों से दूध नहीं ले रही हैं, इसलिए कुछ किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।  यही नहीं, पशुओं के लिए चारा लाना भी एक बड़ी समस्या है। गांव डडीयाना के अवतार सिंह ने बताया कि जिन डेयरी वालों के पास चारे के लिए साइलोस बनाए हुए हैं उनका काम तो फिलहाल ठीक चल रहा है। जो किसान फीड खरीद कर काम चलाते हैं, उनकी दिक्कत बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News