Cabinet Decision: कोरोना संकट के चलते पंजाब में कर्फ्यू की अवधि 1 मई तक बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:43 PM (IST)

जालंधर। पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के संकट के चलते कर्फ्यू की अवधि 1 मई तक बढ़ा दी है। यह फैसला शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। पूरे सूबे में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालात अगले 21 दिन तक रहेंगे। हांलाकि सूबे के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिहं ने इस बीच राज्य में उचित प्रबंधोंं और स्थिति काबू होने क दावा भी किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के संकेत शुक्रवार सुबह पत्रकारों को संबोधित करते हुए ही दे दिए थे। उन्होंने PGI की एक रिपोर्ट का हवाले देते हुए कहा था कि सूबे की 87 फीसदी आबादी कोरोनावायरस की चपेट में आ सकती है।

उन्होंने पी.जी.आई. की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य में कर्फ्यू जैसे हालात अक्तूबर माह तक रह सकते हैं। कैप्टन ने यह भी जिक्र किया कि इस सारी स्थिति से निपटने के लिए एक हाई पॉवर कमेटी का भी गठन किया है, जो यह निर्णय लेगी कि अक्तूबर तक किस तरह से राज्य की आर्थिकी को संतुलित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस स्टेज पर कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं होती है। वह संक्रमण से पहले किसके संपर्क में आया था, उसे स्वंय भी पता नहीं होता है । पी.जी.आई. की रिपोर्ट को संक्रमण फैलने का आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई, अगस्त और सिंतबर माह में संक्रमण पीक पर पहुंचने की संभावना है और इस बीच संक्रमित लोगों की संख्या 58 फीसदी हो सकती है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News